Site icon hindi.revoi.in

आंध्र प्रदेश : काकीनाड़ा में बस और ऑटो रिक्शा की टक्कर, 7 महिलाओं की मौत

Social Share

राजामहेंद्रवरम (आंध्र प्रदेश), 14 मई। आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा जिले में रविवार दोपहर ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गई। महिलाएं ऑटो में सवार थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब तल्लारेवु बाईपास रोड के पास राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। बस यानम की ओर जा रही थी।

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया जबकि ऑटो रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार 14 में से छह महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो रिक्शा में अधिकतम सात लोगों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन इसमें उससे कहीं अधिक लोग बैठे हुए थे।

पुलिस के अनुसार, सभी मृतकों की पहचान पास के झींगा फार्म में काम करने वाली मजदूरों के रूप में हुई है। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। कोरंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version