Site icon hindi.revoi.in

केपटाउन टेस्ट : बुमराह ने किए 5 शिकार, टीम इंडिया को 13 रनों की संकीर्ण बढ़त

Social Share

केपटाउन, 12 जनवरी। न्यूलैंड्स ग्राउंड पर पहला दिन यदि दक्षिण अफ्रीकी पेसरों के नाम रहा तो बुधवार को जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाज छाए रहे। इस क्रम में बुमराह ने सातवीं बार पारी में पांच शिकार किए और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे व अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 210 रनों पर सीमित हो गई। इस प्रकार भारत 13 रनों की संकीर्ण बढ़त पाने में सफल रहा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका केपटाउन टेस्ट का स्कोर कार्ड

हालांकि टीम इंडिया ने भी दूसरे दिन खेल समाप्ति के समय दूसरी पारी में 57 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। यानी मेहमानों की कुल बढ़त अभी 70 रनों तक पहुंच सकी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है और इस टेस्ट के पहले दो दिनों के खेल में जो तस्वीर उभरी है, उसे देखते हुए निश्चित तौर पर यहां भी परिणाम निकलने जा रहा है। यानी इस सीरीज में आर-पार का फैसला होना है।

दूसरी पारी में लौटे भारत के दोनों ओपनर

भारत ने चाय के लगभग पौन घंटे बाद अपनी दूसरी पारी शुरू की तो ओपनद्वय के.एल. राहुल (10) और मयंक अग्रवाल (7) लगातार दूसरी बार नाकाम रहे और छह ओवरों के अंदर 24 रनों के भीतर लौट गए। गनीमत रही कि चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 9) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 14) ने बचे ओवरों में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए पीटरसन ने खेली अर्धशतकीय पारी

इसके पूर्व पिछली शाम के स्कोर 1-17 से आगे बढ़ी  दक्षिण अफ्रीकी पारी में कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन (166 गेंद, 249 मिनट, नौ चौके) बनाए। उनके अलावा तेम्बा बावुमा (28), केशव महाराज (25) और रेसी वान डेर डुसेन (21) 20 के ऊपर पहुंचे।

दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान सिर्फ एक अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली, जब 45 के योग पर दिन का दूसरा और कुल तीसरा विकेट गिरने के बाद पीटरसन और वान डेर डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जो़ड़े। बुमराह (5-42) के अलावा उमेश यादव (2-64) और मो. शमी (2-39) ने चार विकेट आपस में बांटे। शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली।

Exit mobile version