Site icon hindi.revoi.in

लीड्स टेस्ट : बुमराह एंड कम्पनी ने दिलाई संकीर्ण बढ़त, हैरी ब्रुक नर्वस नाइंटीज के शिकार, दूसरी पारी में भारत के 2 विकेट गिरे

Social Share

लीड्स, 22 जून। शुरुआती दो दिनों में कुल चार शतक के दर्शन करने वाले हेडिंग्ली ग्राउंड पर रविवार को तीन अंकों की एक भी पारी नहीं दिखी। हालांकि नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैरी ब्रुक (99 रन, 112 गेंद, दो छक्के, 11 चौके) की अगुआई में अंग्रेज बल्लेबाजों ने दिनभर जुझारू प्रदर्शन किया। फिलहाल विदेशी धरती पर 12वीं बार पांच शिकार के साथ पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी करने वाले सुपर फास्ट पेसर जसप्रीत बुमराह (5-83) व उनके साथी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 465 रनों पर रोक लीड्स टेस्ट की पहली पहली पारी में टीम इंडिया को छह रनों की संकीर्ण बढ़त दिला दी।

मेहमानों की कुल बढ़त 96 रनों तक पहुंची

भारत ने तीसरे दिन बारिश के चलते समय पूर्व खेल समाप्ति तक 23.5 ओवरों में दो विकेट पर 90 रन बनाए थे और ओपनर केएल राहुल (नाबाद 47 रन, 75 गेंद, सात चौके) व कप्तान शुभमन गिल (छह रन, 10 गेंद, एक चौका) क्रीज पर उपस्थित थे। इस प्रकार मेहमानों की कुल बढ़त 96 रनों तक पहुंची है, जिन्होंने पहली पारी में 471 रन बनाए थे।

राहुल व साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट पर जोड़े 66 रन

अंतिम सत्र में दूसरी पारी की शुरुआत करने वाले भारत को चौथे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब पहली पारी के शतकवीर यशस्वी जायसवाल (चार रन, 11 गेंद, एक चौका) ब्राइडन कार्स की गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ को कैच दे बैठे। हालांकि राहुल ने लगातार दूसरी पारी में धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और पदार्पण टेस्ट के पहले प्रयास में खाता नहीं खोल सके साई सुदर्शन (30 रन, 48 गेंद, चार चौके) से भी उन्हें अच्छा सहयोग मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े थे, तभी बेन स्टोक्स ने सुदर्शन को लौटा दिया (2-82)। पहली पारी में टेस्ट करिअर का सर्वोच्च स्कोर बना चुके कप्तान गिल उतरे ही थे कि बारिश आ धमकी और अंपायरों ने खेल समाप्ति की घोषणा कर दी। उस समय राहुल अपने अर्धशतक से तीन रनों के फासले पर थे।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व दिन में इंग्लैंड ने 3-209 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई तो शतकवीर ओली पोप (106 रन, 137 गेंद, 14 चौके) पिछली शाम के अपने निजी स्कोर में सिर्फ छह रन और जोड़ सके और प्रसिद्ध कृष्णा (3-128) की गेंद पर विकेट के पीछे पंत को कैच दे बैठे। लेकिन पिछली शाम बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैरी ब्रुक ने बखूबी जिम्मेदारी संभाल ली और उनकी तीन महत्वपूर्ण भागीदारियों और पुछल्लों की उपयोगी पारियों से मेजबान दल भारत के स्कोर के नजदीक पहुंचने में कामयाब रहा।

ब्रुक ने स्टोक्स, स्मिथ व क्रिस वोक्स संग कीं 3 अच्छी साझेदारियां

ब्रुक ने कप्तान बेन स्टोक्स (20 रन, 52 गेंद, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट पर 51 रनों की साझेदारी की तो विकेटकीपर जैमी स्मिथ (40 रन, 52 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) संग लंच (5-327) निकालते हुए 73 रन जोड़ दिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 80वें ओवर में 349 के योग पर स्मिथ को लौटाया तो पुछल्ले क्रिस वोक्स (38 रन, 55 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) भी अड़ गए। वोक्स के साथ 49 रनों की साझेदारी करने के बाद ब्रुक 88वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के तीसरे शिकार बने (7-398)।

वोक्स व ब्राइडन कार्स ने भी कर दी अर्धशतकीय भागीदारी

इंग्लैंड यहां भी भारत से 73 रन पीछे था। लेकिन वोक्स व ब्राइडन कार्स (22 रन, 23 गेंद, चार चौके) के बीच आठवें विकेट पर भी 55 रनों की भागीदारी आ गई। खैर, मो. सिराज (2-122) ने कार्स को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो बुमराह ने लगातार ओवरों वोक्स व जोश टोंग (11 रन) को निबटाकर टेस्ट करिअर में 14वीं बार पंजा पूरा किया। नौवां विकेट गिरने के बाद चाय का समय हो गया था, लेकिन इंग्लैंड की पारी समाप्त होने तक चाय विलंबित कर दी गई।

Exit mobile version