Site icon hindi.revoi.in

यूपी : कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा सरकारी जमीन पर हुआ था निर्माण

Social Share

कुशीनगर, 9 फरवरी। यूपी के कुशीनगर जिले में योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलाने की काररवाई की है। मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद प्रशासन ने यह काररवाई की है। जिले के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था। मदनी मस्जिद बिना नक्शा पास करके बनाई गई थी। इसलिए इस मस्जिद पर एक्शन लिया गया है।

मदनी मस्जिद को लेकर पिछले वर्ष 18 दिसम्बर को जांच शुरू हुई थी। तीन नोटिस दिए जाने के बाद भी मस्जिद पक्षकारों ने कोई जवाब नहीं दिया था। मुस्लिम पक्षकारों ने सीएम योगी के बुलडोजर पर काररवाई पर रोक लगाने के लिए 8 फरवरी तक हाई कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया था।

हिन्दूवादी नेता ने सीएम योगी से की थी शिकायत

हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर की काररवाई शुरू कर दी। मदनी मस्जिद में अवैध निर्माण और गलत नक्शा पास कराए जाने को लेकर हिंदूवादी नेता रामबचन सिंह ने सीएम योगी से शिकायत की थी।

मौके पर मौजूद रहा भारी पुलिस बल

सीएम योगी के आदेश के बाद ही मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन की काररवाई शुरू की गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने बताया कि थाने और नगर पालिक की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया था। बिना नक्शा पास किए ही मस्जिद की इमारत खड़ी कर दी गई। इसको लेकर काररवाई की गई है।

Exit mobile version