Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : इटावा में नवरात्रि पर निकाली गई शोभायात्रा, ‘बुलडोजर बाबा की झांकी’ की रही धूम

Social Share

इटावा, 10 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के इटावा में नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर बार देवी देवताओं की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार युवा अग्रवाल समाज की तरफ से निकाली गई एक अनोखी झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। यह झांकी थी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की, जिसे बुलडोजर बाबा की झांकी का नाम दिया गया।

शोभा यात्रा में बुलडोजर को सजाया गया। योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गईं और योगी आदित्यनाथ का भेष धारण करके एक युवक बुलडोजर के साथ था। उसके दोनों तरफ हनुमान बने दो युवक भी साथ थे। इसके अलावा भगवान राम का दरबार, दुर्गा जी का दरबार, भगवान भोले नाथ, राधा कृष्ण की झांकियां भी निकाली गईं।

लेकिन दर्शकों के बीच में योगी आदित्यनाथ की झांकी विशेष तौर से आकर्षण का केंद्र रही। दर्शकों ने बताया कि जिस प्रकार से भगवान धर्म की रक्षा करते हैं अवतार लेते हैं उसी तरह से योगी आदित्यनाथ ने भी धर्म की रक्षा के लिए संस्कृति को बचाने के लिए अवतार ले रखा है. इसलिए इस बार बाबा बुलडोजर झांकी भी साथ में निकाली गई।

योगी की झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया

युवा अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी तुषार अग्रवाल ने बताया कि हम हर साल शोभायात्रा निकालते हैं। हमारा समाज हर साल काली बाड़ी झंडा चढ़ाने जाता है और शहर में भ्रमण करते हुए शोभायात्रा मंदिर तक पहुंचती है। इस बार हमने योगी आदित्यनाथ की झांकी को भी शामिल किया। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

शोभायात्रा में शामिल सदस्य अमित तिवारी ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा बहुत बड़ी रही। आज से पहले ऐसी शोभायात्रा कभी नहीं निकाली गई। इसमें सभी देवी देवताओं की मूर्तियों को शामिल किया गया। उनकी झांकी बनाई गई। लेकिन बुलडोजर बाबा की झांकी नंबर एक रही।

Exit mobile version