Site icon hindi.revoi.in

यूपी : कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की फ्लीट में घुसा सांड़, इधर-उधर भागे सुरक्षाकर्मी

Social Share

लखनऊ, 8 मई। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना रविवार सुबह अपने काफिले के साथ शहर के मोहल्लों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। इसी बीच एक सांड़ उनकी फ्लीट में घुस गया। इस पर पुलिस अफसरों को पसीना आ गया।

हालांकि सांड़ ने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन लोगों को जिधर जगह मिली, उधर भाग खड़े हुए। इसके बाद मंत्री सुरेश खन्ना के अंगरक्षक, काफिले के रास्ते में पहले सांडों को भगाते रहे। वहीं, स्थलीय निरीक्षण के दौरान सुरेश खन्ना ने शहर में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई।

कई वार्डों में मिली गंदगी और गलियों में दिखा आवारा जानवरों का राज

निरीक्षण के दौरान मंत्री को जिला अस्पताल मे कई वार्डों में गंदगी मिली। शहर की गलियों में आवारा जानवर भी घूमते मिले। व्यवस्थाएं तो तमाम प्रकार से चाक-चौबंद की गई थी, लेकिन आवारा जानवरों और गंदगी ने मंत्री के स्वागत की तमाम व्यवस्थाओं पर पानी फेर दिया।

जिला अस्पताल के शौचालय में मिली गंदगी, गद्दे मिले फटे

सुरेश खन्ना को जिला चिकित्सालय की व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। माइनर ओटी में फटे गद्दे फटे मिले। मरीजों के बेड के नीचे गंदगी मिली। खुले में रखे ट्रांसफार्मर व उसके पास गंदगी को लेकर मंत्री ने उसे कूड़ादान बताया। शौचालय में भी सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं थी। गंदगी और व्यवस्थाएं ठीक न देख कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जताई । डायलसिस सेंटर में ताला बंद था। मंगाने पर भी चाबी नहीं मिली। कुछ देर इंतजार के बाद ताला तोड़ने की तैयारी हुई, लेकिन बाद में ताला तोड़ने से मना कर दिया गया।

Exit mobile version