Site icon hindi.revoi.in

बुलंदशहर: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया डेढ़ लाख का इनामी अपराधी, थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल

Social Share

बुलंदशहर, 13 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी अपराधी को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान आहार थाना प्रभारी वाई डी शर्मा और एसओजी का एक सिपाही भी घायल हुआ। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मारे गए बदमाश राजेश पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे 50 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे।

वह बुलंदशहर के आहार, अनूपशहर, डिबाई समेत कई थानों में वांछित था। राजेश पर बुलंदशहर में एक लाख और अलीगढ़ में पचास हजार रुपये का इनाम था। मुखबिर की सूचना पर सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी की अगुवाई में यह ऑपरेशन चलाया गया। देहात थाना क्षेत्र में स्वाट टीम, एसओजी और आहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में इनामी आतंकी का एनकाउंटर किया गया।

बुलन्दशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आज तड़के बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली कि यूपी का वांटेड क्रिमिनल और डेढ़ लाख रुपए का इनामी बदमाश राजेश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है, अहार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यंग बहादु सिंह, सीओ अनूपशहर SOG प्रभारी राहुल चौधरी, कोतवाली देहात थाने की पुलिस टीम सक्रिय हो गई।

बदमाश राजेश को पुलिस टीमों ने कोतवाली देहात क्षेत्र में घेर लिया, पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जबरदस्त फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से डेढ़ लाख रुपए के दौरान मारा गया।

Exit mobile version