Site icon hindi.revoi.in

Budh Purnima 2023: सीएम योगी और मायावती ने गौतम बुद्ध के सभी अनुयाइयों दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई

Social Share

लखनऊ, 5 मई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को गौतम बुद्ध के समस्त अनुयाइयों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट लिखा समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को ‘बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा, शांति और करुणा के संदेश संपूर्ण मानवता को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘महामानवतावादी तथागत गौतम बुद्ध के देश व दुनिया भर में रहने वाले समस्त अनुयाइयों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बुद्ध के सत्य, अहिंसा, भाईचारा आदि के मानवीय आदर्शों पर चलकर भारत को आगे बढ़ाने का सतत् प्रयास बहुत जरूरी है, जो वास्तव में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’

बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध समुदाय का एक प्रमुख उत्सव है, जिसे दुनियाभर के बुद्ध अनुयायी खूब धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह पर्व हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था।

Exit mobile version