हरिद्वार, 15 अप्रैल। बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ा। हर की पैड़ी गंगा घाट और उसके आसपास के घाटों पर सुबह से ही गंगा मैया की जय के जयकारे गूंजते रहे। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर देश की खुशहाली की कामना की। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।
जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन मंगलौर से डायवर्ट कर रूड़की बाईपास होते हुए हरिद्वार भेजे जाएंगे। यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन भगवानपुर से इमलीखेड़ा से बहादराबाद होते हुए हरिद्वार आएंगे।
बुद्ध पूर्णिमा पर्व के दौरान जाम की स्थिति या दबाव बढ़ने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। दक्षद्वीप मैदान व बैरागी कैम्प पार्किंग से बाहर निकलने वाले वाहन श्रीयन्त्र मन्दिर के सामने पुल से होते हुए बूढी़माता तिराहे से सिंहद्वार की ओर से बहादराबाद मार्ग को भेजे जाएंगे।
देहरादून से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन डोईवाला होते हुए नेपाली फार्म से डायवर्जन कर आईडीपीएल से बैराज से होते हुए चीला मार्ग से चंडी चौक पहुंचेगे। रुड़की बाईपास से उन्हें दिल्ली की ओर भेजा जाएगा। देहरादून, ऋषिकेश से नैनीताल व मुरादाबाद की ओर जाने वाली बसें वाया चीला ऋषिकेष मार्ग से संचालित होंगी।
जिले में भारी वाहनों की एंट्री सुबह छह से बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने पर चमगादड़ टापू मैदान व सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जाएगा। मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले हल्के वाहन को डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग में लाया जाएगा।