Site icon hindi.revoi.in

बसपा की केंद्र सरकार से मांग : ‘कांशीराम को जल्द से जल्द दें ‘भारत रत्‍न’…’

Social Share

लखनऊ, 3 फरवरी बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शनिवार को केंद्र सरकार से पार्टी के संस्‍थापक कांशीराम को यथाशीघ्र ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित करने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा के बाद बसपा ने यह मांग रखी।

बसपा के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक और पार्टी प्रमुख मायावती के घोषित उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में कहा, “देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहब को जल्द से जल्द भारत सरकार ‘भारत रत्न सम्मान’ से सम्मानित करें।”

आकाश आनंद ने कहा, ‘सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में कांशीराम का योगदान अतुलनीय है।’ बसपा के संस्थापक और पूर्व सांसद कांशीराम का 72 वर्ष की आयु में 2006 में निधन हो गया था। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अनुयायी कांशीराम को देश में अनुसूचित जाति वर्ग की राजनीतिक और सामाजिक चेतना जागृत करने का श्रेय जाता है।

Exit mobile version