Site icon Revoi.in

‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होगी बसपा! प्रियंका गांधी और मायावती के बीच हुई मुलाकात

Social Share

लखनऊ, 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियां कर रहे है। विपक्षी समावेशी गठबंधन ‘इंडिया’ भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते है, इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसलिए बसपा को भी अपने गठबंधन का हिस्सा बनाने के लिए रणनीति बना रहा है। इसी के मद्देनजर पिछले महीने कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच मुलाकात भी हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को इंडिया गठबंधन में लाने की कोशिश की जा रही है। इसकी वजह है कि बसपा के पास अभी भी अपना ठोस 10-12 फीसदी वोट बैंक है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बागेश्वर (उत्तराखंड) विधानसभा सीट को लेकर सपा के खिलाफ दिया गया बयान भी इसी कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अजय राय ने यह बयान हाईकमान से इशारा मिलने के बाद ही दिया। वहीं, सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच मुलाकात भी हो चुकी है। बसपा को साथ लाने के कवायद चल रही है। अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो पांच राज्यों के चुनाव के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। तब यह बातचीत अपने मुकाम तक तो नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन तब से दोनों के बीच संवाद बना हुआ है। अब प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच हुई मुलाकात से यह संभावना जताई जा रही है कि अगर दोनों के बीच बातचीत ऐसे ही बढ़ती रही तो बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन सकती है!