Site icon Revoi.in

लोकसभा चुनाव : बसपा ने 11 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की, वाराणसी व फिरोजाबाद में बदले प्रत्याशी

Social Share

लखनऊ, 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और फिरोजाबाद में प्रत्याशी बदल दिए गए हैं।

वाराणसी में अतहर जमाल लारी की जगह अब सैय्यद नेयाज लड़ेंगे

बसपा ने पूर्व में वरिष्ठ नेता अतहर जमाल लारी को वाराणसी में उतारा था। लेकिन अब लारी की जगह सैय्यद नेयाज प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देते नजर आएंगे। वहीं फिरोजाबाद से सतेंद्र जैन सोली की जगह अब चौधरी बशीर को उतारा गया है।

बसपा ने अब तक 64 प्रत्याशी घोषित किए हैं

बसपा ने अब तक यूपी की 80 सीटों में से 64 प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें सवर्ण 18, मुस्लिम 18, ओबीसी 13 और एससी 15 प्रत्याशी शामिल हैं।शुक्रवार को घोषित प्रत्याशियों में पांच मुस्लिम, तीन ओबीसी और तीन अनुसूचित जाति के हैं।

वाराणसी और फिरोजाबाद के अलावा सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, हरदोई से भीम राव आंबेडकर, संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम को टिकट दिया गया है। फतेहपुर से मनीष सिंह सचान व मिश्रिख से बीआर अहिरवार को उतारा गया है।

जौनपुर की मछलीशहर सीट से कृपाशंकर सरोज पर दांव लगाया गया है। भदोही से अतहर अंसारी, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जगन्नाथ पाल और महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम को टिकट दिया गया है।

देखा जाए तो मायावती भले ही चुनाव प्रचार में देरी से उतरी हैं, लेकिन प्रत्याशियों को लेकर उनकी रणनीति बेहद खास मानी जा रही है। उनका जोर एक तरफ सपा के पीडीए पर चोट पहुंचाने की ओर है तो दूसरी ओर वह भाजपा को भी परेशान करने वाली रणनीति पर काम कर रही हैं।

झांसी-ललितपुर के प्रत्याशी को पार्टी से ही निकाल दिया

इससे पहले गुरुवार को मायावती ने झांसी-ललितपुर संसदीय सीट से घोषित प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को सीधे पार्टी से ही निष्कासित कर दिया था। अभी नए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। यहां जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को हटा दिया गया है। उनकी जगह नया जिलाध्यक्ष बना दिया है। इसके अलावा मण्डल प्रभारियों के भी पर कतर दिए हैं।

बताया जाता है कि मायावती ने खुद भी अपने प्रत्याशियों का सर्वे कराया है। इस सर्वे में आए निष्कर्ष के बाद झांसी के प्रत्याशी और पदाधिकारियों पर एक्शन लिया है। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने निवर्तमान सांसद अनुराग शर्मा पर दूसरी बार तो गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को मैदान में उतारा है।