लखनऊ, 25 मई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग का समर्थन किया है। इस क्रम में उन्होंने किसानों की ओर से बुधवार, 26 मई को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध दिवस को भी समर्थन दिया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान कोरोना संकट की इस अति विपदा काल में भी लगातार आंदोलित हैं। आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर 26 मई को उनके देशव्यापी विरोध दिवस को बहुजन समाज पार्टी समर्थन करती है। केंद्र को भी इनके प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है।’
वार्ता के जरिए किसानों की समस्या हल करने की अपील
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘देश के किसानों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया अब तक अधिकतर टकराव का ही रहा है। इससे उत्पन्न गतिरोध के कारण खासकर दिल्ली के पड़ोसी राज्यों आदि में स्थिति काफी तनावपूर्ण है। आंदोलित किसानों से वार्ता करके इनकी समस्या का हल निकालने की केंद्र सरकार से बहुजन समाज पार्टी की पुनः अपील है।’