Site icon hindi.revoi.in

बसपा प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 1 मार्च। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती के उत्तराधिकार और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से आकाश आनंद को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि गत दिसम्बर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। आकाश को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने का खुलासा हरियाणा में शुक्रवार को पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचने के दौरान हुआ, जहां पर उनके साथ ये सुरक्षा मौजूद थी।

इस बीच आकाश आनंद को सुरक्षा मिलने के बाद यूपी के राजनीतिक दलों में इसे लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। चर्चा यहां तक हो रही है कि किसी न किसी रूप में बहुजन समाज पार्टी भाजपा के ही साथ है, इसीलिए केंद्र सरकार ने आकाश आनंद को सुरक्षा प्रदान की है।

उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने दिसम्बर में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। इसके बाद उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई। गृह मंत्रालय ने इस पर विचार किया और आकाश आनंद को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी।

गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी की येलो बुक में अलग-अलग केटेगरी की सिक्योरिटी का ब्योरा दर्ज होता है। किस कैटेगरी में कितने सुरक्षाकर्मी वीआईपी की सुरक्षा में लगे होते हैं, इसका पूरा जिक्र होता है। Z प्लस, Z कैटगरी, Y प्लस, Y कैटगरी और X श्रेणी की सुरक्षा होती है।

Y कैटेगरी की सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है

वैसे Y कैटेगरी की सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है। इसमें कुल आठ सिक्योरिटी के जवान तैनात होते हैं। जिस व्यक्ति को यह सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है, उसके साथ पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसकी सुरक्षा के लिए घर पर भी तैनात किए जाते हैं। तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ संबंधित व्यक्ति की सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं।

गौरतलब है कि आकाश आनंद ने वर्ष 2017 में यूनाइटेड किंगडम के एक बड़े कॉलेज से एमबीए करने के बाद राजनीति में एंट्री ली थी। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की मुखिया मायावती ने उनका जनता से परिचय कराया था। 2023 में आकाश आनंद को उनकी बुआ मायावती ने पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

पिछले लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने आकाश आनंद को अपने स्टार प्रचारक की सूची में भी जगह दी थी। पिछले साल ही आकाश आनंद की शादी भी हुई है और उसी साल उन्हें पार्टी के उत्तराधिकारी का तोहफा भी मिला है। अब आकाश आनंद को केंद्र सरकार ने Y सिक्योरिटी भी प्रदान कर दी है।

Exit mobile version