Site icon hindi.revoi.in

बसपा मुखिया मायावती का योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला, बोलीं-भाजपा की प्रवृति तानाशाही

Social Share

लखनऊ, 20 सितंबर। उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के प्रदर्शन तथा धरना को सरकार के बलपूर्वक रोकने को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तल्ख टिप्पणी की है। योगी आदित्यनाथ सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मायावती ने भाजपा की प्रवृति को तानाशाही बताया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को तीन ट्वीट में भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।

मायावती ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को सरकार की जनविरोधी नीतियों व उसकी निरंकुशता तथा जुल्म-ज्यादती आदि को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देना भाजपा सरकार की नई तानाशाही प्रवृति हो गई है। इसके साथ ही साथ यहां पर बात-बात पर मुकदमे व लोगों की गिरफ्तारी एवं विरोध को कुचलने की सरकारी धारणा अति-घातक है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदहाल सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था आदि के प्रति लापरवाही के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन नहीं करने देने पर भारतीय जनता पार्टी पहले अपना अतीत देखे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों पर दमन चक्र के पहले भाजपा जरूर सोचे कि विधानभवन के सामने बात-बात पर सड़क जाम करके आमजनजीवन ठप करने का उनका क्रूर इतिहास है।

मायावती ने कहा कि इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय का फीस में एकमुश्त भारी वृद्धि करने के विरोध में छात्रों के आन्दोलन को जिस प्रकार कुचलने का प्रयास जारी है वह अनुचित व निन्दनीय। बसपा की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी निरंकुशता को त्याग कर छात्रों की वाजिब मांगों पर सहानुभतिपूर्वक विचार करे।

इससे पहले सोमवार को मायावती ने कहा था कि यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले भाजपा का दावा कि प्रतिपक्ष यहां बेरोजगार है, यह इनकी अहंकारी सोच व गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर करता है। सरकार की सोच जनहित व जनकल्याण के प्रति ईमानदारी एवं वफादारी साबित करने की होनी चाहिए, न कि प्रतिपक्ष के विरुद्ध द्वेषपूर्ण रवैये की।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अगर प्रदेश के समुचित विकास व जनहित के प्रति चिन्तित व गंभीर होती तो उनका यह विपक्ष-विरोधी बयान नहीं आता। सरकार के लोग यह बताते कि जबर्दस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, गड्डायुक्त सड़क, बदतर शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था में नजर आने वाला सुधार किया है व पलायन भी रोका है।

Exit mobile version