Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : बसपा प्रमुख मायावती ने जन्मदिन पर जारी की 53 उम्मीदवारों की सूची

Social Share

लखनऊ, 15 जनवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान 10 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसके निमित्त शुक्रवार (14 जनवरी) को अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

पार्टी की कामकाज देखने के चलते खुद नहीं लड़ेंगी चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि चूंकि वह पार्टी का काम देख रही हैं, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा। गौरतलब है कि बसपा 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाती है।

मीडिया और विरोधियों ने पीछा नहीं छोड़ा तो आकाश आनंद को पार्टी और बढ़ावा दूंगी

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘लोग आकाश आनंद के भी चुनाव लड़ने की बात भी मीडिया में उछालते रहते हैं। वह मेरे निर्देशन में पार्टी के काम में लगा है। अगर मीडिया और विरोधी पार्टी आकाश आनंद के पीछे पड़ते रहे तो मैं उसे अपनी पार्टी में और बढ़ावा दूंगी।’

मायावती ने कहा, ‘आकाश आनंद और एससी (सतीश चंद्र) मिश्र के बेटे कपिल मिश्र भी युवाओं को बीएसपी से जोड़ने में लगे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बीएसपी 2007 की तरह सत्ता में लौटेगी और ओपिनियन पोल धरा का धरा रह जाएगा।’

Exit mobile version