Site icon hindi.revoi.in

मायावती का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं – कांग्रेस का हाल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा

Social Share

नई दिल्ली, 10 अप्रैल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस क्रम में मायावती ने कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से घिनौने हाथकंडे अपना रही है।

गौरतलब है कि वायनाड सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और कांग्रेस नेता के. राजू की पुस्तक ‘द दलित ट्रूथ : द बैटल्स फॉर रियलाइजिंग आंबेडकर्स विजन’ के विमोचन के मौके पर बीते विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर कई सवालिया निशान खड़े किए थे।

राहुल ने यह कहते हुए सबको चौंका दिया था कि कांग्रेस ने बीते चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती को उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने और मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की। राहुल ने यह भी कहा था कि मायावती ने यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं और न ही दलितों की लड़ाई लड़ रही हैं।

राहुल के बयान में जातिवादी मानसिकता, कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया

फिलहाल राहुल पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा कि राहुल गांधी के बयान में जातिवादी मानसिकता है। कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों की चिंता करने की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि कांग्रेस का हाल अभी ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है।

Exit mobile version