Site icon hindi.revoi.in

बसपा ने UP निकाय चुनाव में BJP पर लगाया धांधली का आरोप, मायावती ने कही ये बड़ी बात…

Mayavati
Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 14 मई। यूपी नगरीय न‍िकाय चुनाव में बसपा की करारी हार के बाद आज मायावती ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला। मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा क‍ि सरकारी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग क‍िया गया। बसपा समय आने पर इसका जवाब देगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा क‍ि यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा।

मायावती ने ये भी कहा क‍ि, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी जरूर जीतती।

वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय।

बता दें क‍ि 2017 न‍िकाय चुनाव में बसपा ने दो नगर न‍िगम सीटों पर कब्‍जा जमाया था। वहीं इस बार चुनाव में बसपा के हाथ खाली हैं। पार्षद और नगर पंचायत अध्‍यक्ष में भी बसपा के हाथ कुछ खास नहीं लगा। मायावती ने चुनाव से पहले जनता से सपोर्ट मांगा था वह भी काम नहीं आया।

Exit mobile version