Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना चुनाव : प्रचार पर निकले BRS सांसद प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला, हमलावर गिरफ्तार

Social Share

हैदराबाद, 30 अक्टूबर। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रचार अभियान पर निकले सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद व दुब्बक विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी पर सिद्दीपेट में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया। बीआरएस सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। राज्य में 30 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

सांसद के पेट पर दाईं तरह चाकू मारने वाले शख्स की पहचान दत्तानी राजू के तौर पर हुई है। वह एक यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग करता है।  और उसे तुरंत ही दबोच लिया गया। उसे तत्काल ही दबोच लिया गया और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपने से पहले उसकी बुरी तरह पिटाई भी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिद्दीपेट के कमिश्नर एन. श्वेता ने बताया, ‘सांसद रेड्डी पूरी तरह खतरे से बाहर हैं। यह घटना उस वक्त हुई, जब रेड्डी दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक शख्स ने आकर अचानक ही उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें कोई खतरा नहीं है।’

हमले के बाद बीआरएस सांसद को उनकी ही कार से तत्काल अस्पताल ले जाया गया। गजवेल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हैदराबाद के कॉरपोरेट अस्पताल में एडमिट कराया गया। पार्टी के एक नेता ने बताया कि सांसद प्रभाकर रेड्डी की हालत फिलहाल स्थिर है।

राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेती है। उन्होंने कहा, ‘हम जांच कराएंगे और यह बात सामने आएगी कि इसके पीछे कोई साजिश है या नहीं। लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है।’ राज्य के गवर्नर टी. सौंदर्यराजन ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं तो लोकतंत्र के लिए धब्बा हैं।

Exit mobile version