हैदराबाद, 28 सितम्बर। तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने गुरुवार को विपक्षी दलों के गठबंधन पर जबर्दस्त हमला करते हुए कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं कि आज का ‘इंडिया’ गठबंधन कल भी अस्तित्व में रहेगा।
BRS एमएलसी के कविता मीडिया से बातचीत में कहा, “इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ‘इंडिया’ एलायंस का अस्तित्व कल भी रहेगा। राज्य चुनावों और संसदीय चुनाव के लिए बनने वाले मुद्दे के बाद स्थिति काफी अलग होगी।” उन्होंने कहा कि अगर संसदीय चुनाव के नतीजों तक गठबंधन बना भी रहा तो उसके बाद की स्थिति में बदलाव आ सकता है।
‘इस देश में चुनाव पूर्व गठबंधन बहुत सफल नहीं रहे हैं‘
कविता ने चुनावी गठबंधन की सियासत को घेरते हुए कहा, “ऐतिहासिक रूप से इस देश में चुनाव पूर्व गठबंधन बहुत सफल नहीं रहे हैं। इसलिए हम निश्चित रूप से इंतजार करेंगे, लेकिन बीआरएस एक राष्ट्रीय एजेंडा और सार्वभौमिक एजेंडे वाली राष्ट्रीय पार्टी है। यह कर्नाटक में एक एजेंडे वाली कांग्रेस पार्टी की तरह नहीं है।”
‘भाजपा ने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया, उसे भुगतने पड़ेंगे परिणाम‘
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमले के बाद कविता ने केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को भी आरोपों के कटघरे में खड़ा किया और कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए उन्हें कर्नाटक की तरह ही तेलंगाना में भी नकारात्मक परिणाम मिलेंगे। कविता ने कहा, “दक्षिण भारत में लोग हमेशा यह देखते हैं कि कौन सी पार्टी उनके क्षेत्र के मुद्दों को सबसे अधिक उठा रही है, इसलिए यहां परिणाम अलग होंगे। भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया है, इसलिए उसे कर्नाटक की तरह तेलंगाना में भी नकारात्मक परिणाम मिलेंगे।”
गौरतलब है कि बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गत दो अगस्त को पार्टी बैठक में स्पष्ट किया था कि उनकी पार्टी न तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ है और न ही सत्ताधारी एनडीए के खेमे में है। केसीआर ने कहा था कि बीआरएस दोनों से अलग होकर तेलंगाना चुनाव लड़ेगी और जनता से पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी।