Site icon hindi.revoi.in

बीआरएस नेता कविता का सुकेश चंद्रशेखर को पहचानने से इनकार, महाठग ने ह्वाट्सएप चैटिंग का किया दावा

Social Share

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ कथित ह्वाट्सएप चैट करने का दावा किया है। सुकेश ने अपने दावे के साथ ही ह्वाट्सएप चैट भी जारी किया है।

हालांकि बीआरएस एमएलसी कविता ने सुकेश को पहचानने से ही इनकार कर दिया है। के. कविता ने सुकेश चद्रंशेखर के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया से कहा, ‘मैं नहीं जानती कि सुकेश चंद्रशेखर कौन है। मैं उससे कभी मिली नहीं, मैं यह भी नहीं जानती कि वह कौन है।’

दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन और बीआरएस नेता के. कविता के साथ अपनी कथित ह्वाट्सएप चैट सार्वजनिक की है। बुधवार को जारी कथित बातचीत में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के बीच संबंध हैं। चंद्रशेखर ने AAP और केजरीवाल पर कविता के साथ कई अनुबंध और व्यापारिक सौदे करने का आरोप लगाया है।

सुकेश का आरोप – AAP, केजरीवाल और कविता दिल्ली शराब घोटाले में शामिल

सुकेश के जारी कथित चैट में लिखा, ‘यही एप्लीकेशन और अटैच चैट्स आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के. कविता के बीच की कड़ी को उजागर करती हैं, जो दिल्ली शराब घोटाले में शामिल हैं।’

कथित चैट के स्क्रीनशॉट के अनुसार, यह स्पष्ट है कि चंद्रशेखर की एक व्यक्ति के साथ बातचीत हुई थी, जिसका नंबर ‘कविता अक्का टीआरएस’ के रूप में सेव था। इसके अलावा एक अन्य चैट भी शेयर किया गया है, जिसमें नंबर सेव नहीं किया गया है। लेकिन वह नंबर सत्येंद्र जैन का होने का दावा किया गया है।

Exit mobile version