Site icon Revoi.in

BRS नेता के कविता 5 माह बाद जेल से बाहर आईं, बोलीं – ‘हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 27 अगस्त। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी व भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार रात तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से आज ही दिन में उन्हें जमानत मिल गई। बीआरएस नेता ने कहा कि हम फाइटर हैं, हम लीगली और पॉलिटिकली दोनों तरह से लड़ेंगे। उन्होंने बीआरएस और केसीआर की टीम को मजबूत बना दिया है।

लगभग पांच माह बाद जेल से बाहर निकलने के बाद के. कविता ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम लड़ेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। पूरा देश जानता है कि मुझे राजनीतिक कारणों से जेल में डाला गया था और मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।’

‘मुझे केवल राजनीति के कारण जेल में डाला गया था

कविता ने आगे कहा, ‘मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं आज लगभग पांच माह बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर भावुक हो गई। इस स्थिति के लिए केवल राजनीति जिम्मेदार है। देश जानता है कि मुझे केवल राजनीति के कारण जेल में डाला गया था, मैंने कोई गलती नहीं की, मैं लड़ूंगी। हम फाइटर हैं, हम लीगली और पॉलिटिकली दोनों तरह से लड़ेंगे। उन्होंने भारत राष्ट्र समिति और केसीआर की टीम को और मजबूत बना दिया है।’

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

तेलंगाना की एमएलसी कविता को सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में 10-10 लाख रुपये की जमानत राशि जमा करने के बाद रिहा कर दिया गया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कविता से कहा कि वह सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कविता के खिलाफ सीबीआई और ईडी द्वारा पेश किए गए सबूतों पर भी सवाल खड़े किए हैं। बेंच ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है तो उन्हें हिरासत में लंबे टाइम तक नहीं रखा जा सकता।

सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में हुई थी गिरफ्तारी

कविता को इसी वर्ष मार्च में ईडी ने कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था और पिछले पांच महीनों से वह तिहाड़ की जेल नंबर छह में बंद थीं। उन्हें हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिर अप्रैल में सीबीआई ने तिहाड़ जेल के अंदर से गिरफ्तार किया था।