Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली आबकारी नीति मामला : ईडी दफ्तर पहुंचीं बीआरएस नेता कविता, तेलंगाना में लगे Bye Bye Modi के पोस्टर

Social Share

नई दिल्ली, 11 मार्च। दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़ी धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी व भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी इस सिलसिले में गिरफ्तार एक आरोपित से उनका आमना-सामना करा सकती है और उनका बयान दर्ज कर सकती है। वहीं पेशी को लेकर हैदराबद में जगह-जगह के. कविता की तस्वीर वाले पोस्टर में बाय बाय मोदी पोस्टर लगाए गए हैं।

केसीआर की 44 वर्षीया बेटी तुगलक रोड पर अपने पिता के आधिकारिक आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के मुख्यालय में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पहुंचीं। इस दौरान के. कविता के समर्थक उनको घेरे रहे। सामने आए वीडियो में कविता के आस-पास समर्थक उनको घेरे रहे और नारेबाजी की।

ईडी कार्यालय में बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को तैनात किया गया है। बीआरएस नेता के समर्थकों ने एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर प्रदर्शन भी किया। ईडी ने कविता को नौ मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने संसद के बजट सत्र में लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां अनशन में शामिल होने के कारण नई तारीख देने का अनुरोध किया था।

बीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता को एजेंसी ने इसलिए बुलाया है कि उनका सामना हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कराया जाए। पिल्लई को इस सप्ताह ईडी ने गिरफ्तार किया था। एजेंसी धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कविता का बयान दर्ज करेगी।

उधर, अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और दूसरी ओर बीआरएस एमएलसी के कविता की तस्वीर वाले पोस्टर हैदराबाद में देखे गए। पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की तस्वीरें भी छपी हैं। दोनों नेताओं को इस रूप में दर्शाया गया है कि रेड पड़ने के बाद वे पाक साफ हो गए हैं।

Exit mobile version