Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना में बीआरएस ने अपनी हार स्वीकार की, केटीआर ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई

Social Share

हैदराबाद, 3 दिसम्बर। के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनावों में अपनी पराजय स्वीकार कर ली। कांग्रेस ने देखते ही देखते बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और राज्य की सत्ता में बीआरएस का हैट्रिक जमाने का स्वप्न ध्वस्त हो कर रह गया। कांग्रेस के बहुमत का आंकड़ा यानी 60 से अधिक सीटों पर बढ़त के साथ ही हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का दौर शुरू हो गया है।

तेलंगाना चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री केसीआर के पुत्र व बीआरएस नेता केटी रामाराव ने कांग्रेस को जनादेश जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। देश की सबसे पुरानी पार्टी 64 सीटों पर आगे बढ़ी और सत्तारूढ़ बीआरएस को केवल 40 सीटों से भी नीचे धकेल दिया। भाजपा और एआईएमआईएम क्रमशः 8 और 7 सीटों पर बढ़त के साथ काफी पीछे चल रही हैं। 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 60 का जादुई आंकड़ा चाहिए।

केटी रामा राव ने तेलंगाना में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की और कांग्रेस को बधाई दी। केटीआर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘बीआरएस पार्टी को लगातार दो कार्यकाल के लिए सरकार देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं। आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था। लेकिन हम इसे एक सीख के तौर पर लेंगे और वापसी करेंगे। जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई। आपको शुभकामनाएं।’

पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों का जताया आभार

वहीं तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में सरकार बनाने के लिए तैयार भाजपा ने तेलंगाना में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा 8 सीटों में जीत की ओर बढ़ रही है। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर तेलंगाना के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘तेलंगाना के साथ बंधन अटूट है और भाजपा राज्य के लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के हार मानने और कांग्रेस के बड़े विजेता बनने के तुरंत बाद रेखांकित किया। पीएम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा दक्षिणी राज्य में अपनी पकड़ बना रही है और वह इसे और मजबूत करने के लिए काम करती रहेगी।

Exit mobile version