हैदराबाद, 3 दिसम्बर। के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनावों में अपनी पराजय स्वीकार कर ली। कांग्रेस ने देखते ही देखते बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और राज्य की सत्ता में बीआरएस का हैट्रिक जमाने का स्वप्न ध्वस्त हो कर रह गया। कांग्रेस के बहुमत का आंकड़ा यानी 60 से अधिक सीटों पर बढ़त के साथ ही हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का दौर शुरू हो गया है।
तेलंगाना चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री केसीआर के पुत्र व बीआरएस नेता केटी रामाराव ने कांग्रेस को जनादेश जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। देश की सबसे पुरानी पार्टी 64 सीटों पर आगे बढ़ी और सत्तारूढ़ बीआरएस को केवल 40 सीटों से भी नीचे धकेल दिया। भाजपा और एआईएमआईएम क्रमशः 8 और 7 सीटों पर बढ़त के साथ काफी पीछे चल रही हैं। 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 60 का जादुई आंकड़ा चाहिए।
Live: BRS Party Working President Sri @KTRBRS addressing the media at Telangana Bhavan. https://t.co/gW1RVzoDR3
— BRS Party (@BRSparty) December 3, 2023
केटी रामा राव ने तेलंगाना में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की और कांग्रेस को बधाई दी। केटीआर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘बीआरएस पार्टी को लगातार दो कार्यकाल के लिए सरकार देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं। आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था। लेकिन हम इसे एक सीख के तौर पर लेंगे और वापसी करेंगे। जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई। आपको शुभकामनाएं।’
Grateful to the people of Telangana for giving @BRSparty two consecutive terms of Government 🙏
Not saddened over the result today, but surely disappointed as it was not in expected lines for us. But we will take this in our stride as a learning and will bounce back…
— KTR (@KTRBRS) December 3, 2023
पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों का जताया आभार
वहीं तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में सरकार बनाने के लिए तैयार भाजपा ने तेलंगाना में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा 8 सीटों में जीत की ओर बढ़ रही है। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर तेलंगाना के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘तेलंगाना के साथ बंधन अटूट है और भाजपा राज्य के लोगों के लिए काम करना जारी रखेगी।’
My dear sisters and brothers of Telangana,
Thank you for your support to the @BJP4India. Over the last few years, this support has only been increasing and this trend will continue in the times to come.
Our bond with Telangana is unbreakable and we will keep working for the…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के हार मानने और कांग्रेस के बड़े विजेता बनने के तुरंत बाद रेखांकित किया। पीएम ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा दक्षिणी राज्य में अपनी पकड़ बना रही है और वह इसे और मजबूत करने के लिए काम करती रहेगी।