Site icon hindi.revoi.in

अभिनेता चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किये जाने पर भाई पवन कल्याण ने दी बधाई

Social Share

हैदराबाद 24 सितंबर। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार और आंध प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने भाई चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से सम्मानित किये जाने पर बधाई दी है। चिरंजीवी को हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। चिरंजीवी को यह सम्मान 45 वर्षों में अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला है।

चिरंजीवी की उपलब्धि पर पवन कल्याण ने उन्हें बधाई दी है। पवन कल्याण ने कहा कि उनके भाई चिरंजीवी की यह उपलब्धि उन सभी लोगों को प्रेरित करेगी, जो समाज में योगदान देना चाहते हैं। परेशान करने वाले हालातों के बीच, यह खबर काफी मीठी और सुखद है। मैंने उन्हें बधाई दी।

रिकॉर्ड एक बड़ी बात होती है, यह किसी की यात्रा का प्रमाण होता है कि उस व्यक्ति ने क्या हासिल किया था।मुझे लगता है कि उन्हें दिया गया यह पुरस्कार नई पीढ़ी को काफी प्रेरित करेगा। मेरे भाई द्वारा यह रिकॉर्ड हासिल करना, मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। वह न केवल एक भाई हैं, बल्कि मेरे लिए पिता समाना हैं।

Exit mobile version