लंदन, 20 अक्टूबर। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही लिज ट्रस के नाम ब्रिटिश पीएम पद पर सबसे कम समय तक रहने की कुख्याति भी जुड़ गई। अपनी गलत आर्थिक नीतियों के चलते उन्हें सिर्फ 45 दिनों में यह कदम उठाना पड़ा। वह देश का अगला पीएम चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी।
गौरतलब है कि बोरिस जॉनसन के बाद गत छह सितम्बर को लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। पीएम पद के लिए हुए चुनाव में ट्रस ने भारतीय मूलके ऋषि सुनक को हराया था। ट्रस से पहले बुधवार को उनकी गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था।
‘मुझे लगता है कि लोगों से किए वादे पूरे नहीं कर सकी‘
इस्तीफा देने के फैसले के बाद लिज ट्रस ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी। मैंने महाराजा चार्ल्स को जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं।’
लिज ट्रस ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वह पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी। परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं। उन्होंने कहा, ‘हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डेलिवर नहीं कर पाई हूं, इसलिए इस्तीफा दे रही हूं।’
गौरतलब है कि कंजर्वेटिव पार्टी के 530 सदस्यों के YouGov सर्वेक्षण में भी पाया गया था कि 55% सदस्यों का मानना है कि लिज ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कुछ दूसरे सर्वे में भी संकेत दे दिए गए थे कि लिज ट्रस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। उनकी खुद की पार्टी ही उनके फैसलों से खफा चल रही थी.
अपने ही फैसले वापस लेने के बाद बढ़ा इस्तीफे का दबाव
यहां यह जानना जरूरी है कि लिज ट्रस ने पीएम रहते हुए हाल ही में संसद में मिनी-बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने टैक्स बढ़ोतरी और महंगाई पर रोक लगाने वाले कदम उठाए थे। लेकिन जल्द ही इन फैसलों को सरकार ने वापस ले लिया। चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका ये बड़ा वादा था कि टैक्स कटौती की जाएगी। लेकिन उन्होंने अपने उसी फैसले को वापस ले लिया, जिस वजह से पार्टी के अंदर ही कई लोग नाराज हो गए और ट्रस पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया।
पीएम की रेस में ऋषि सुनक के साथ बोरिस जॉनसन भी दावेदार
अब चूंकि लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लिहाजा ब्रिटेन की राजनीति में अगला कदम क्या रहेगा, इस पर सभी की नजर है। ब्रिटेन के विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर ने तो साफ कर दिया है कि अब चुनाव होने चाहिए। लेकिन लिज की पार्टी शायद अभी चुनाव न करवाए और किसी दूसरे प्रबल दावेदार को जिम्मेदारी सौंप दी जाए। अभी इस प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक को एक बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वह हाल ही में ट्रस से चुनाव जरूर हारे थे, लेकिन मुकाबला कड़ा रहा था, ऐसे में उन्हें यह बड़ा पद दिया जा सकता है।
लेकिन पार्टी का ही एक खेमा एक बार फिर बोरिस जॉनसन को भी पीएम बनता देखना चाहता है। उन्हें वैसे भी एक मजबूत और ऐतिहासिक जनादेश मिला था। ऐसे में अगर उन्हें फिर पीएम बनाया जाता है तो जमीन पर स्थिति सुधर सकती है।