Site icon hindi.revoi.in

ब्रिटिश पीएम पद : बोरिस जॉनसन के हटने से लड़ाई दिलचस्प, पेनी मोर्डंट दे रहीं ऋषि सुनक को चुनौती

Social Share

लंदन, 24 अक्टूबर। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस लगातार रोचक होती जा रही है। मौजूदा पीएम लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम रेस में फिर से मजबूत दावेदार बनकर उभरे भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पेनी मोर्डंट से नेतृत्व की लड़ाई लड़नी पड़ सकती है।

पेनी मोर्डंट के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ‘पेनी सोमवार दोपहर तक सभी सहयोगी पार्टियों से बात करके आवश्यक संख्याबल जुटाने का प्रबंध कर रही हैं और वो पीएम चुनाव को लेकर बेहद गंभीर तरीके से प्रयास कर रही हैं कि लिज ट्रस के बाद भी उन्हें ही बतौर महिला देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले।’

पेनी संख्याबल जुटाने में असफल रहीं तो सुनक पीएम की गद्दी तक आसानी से पहुंच जाएंगे

लेकिन इस मामले में सबसे बड़ा पेंच यह है कि अगर पेनी सोमवार दोपहर तक अपने पक्ष में संख्याबल जुटाने में कामयाब नहीं होती हैं तो बाजी सीधे ऋषि सुनक के हाथों में चली जाएगी क्योंकि सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी में सबसे ज्यादा समर्थन प्राप्त है और वह पीएम की गद्दी तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

आवश्यक समर्थन न जुटा पाने की आशंका में जॉनसन ने छोड़ दी थी दावेदारी

ऋषि सुनक के पक्ष में पलड़ा उस समय भारी हो गया था, जब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम रेस से बाहर होने की घोषणा कर दी। माना जा रहा था कि जॉनसन को अंदेशा था कि वह सुनक की तुलना में कंजर्वेटिव सदस्यों का आवश्यक समर्थन नहीं जुटा पाएंगे।

लिज ट्रस को 45 दिनों में ही देना पड़ा था इस्तीफा

गौरतलब है कि दो माह पहले भी जब बोरिस जॉनसन ने गद्दी छोड़ी थी, तो तत्कालीन विदेश मंत्री लिज ट्रस ने पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बेहद करीबी मुकाबले में चुनावी मात देते हुए पीएम बन गई थीं, लेकिन 45 दिनों के भीतर ही उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा था।

उस चुनाव में ट्रस को 57.4 फीसदी और सुनक को 42.6 फीसदी मत मिले थे। माना जाता है कि बोरिस जॉनसन ने ट्रस के समर्थन में जबरदस्त कैंपेन करके बाजी सुनक के हाथों से छीनकर ट्रस को दे दी थी। लेकिन चुनाव प्रचार में ब्रिटेन में सुनक को लोगों ने खासा पसंद किया था और यही कारण है कि इस बार वह अन्य दावेदार पेनी मोर्डंट से आगे चल रहे हैं।

Exit mobile version