लंदन, 12 नवम्बर। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक व उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार को यहां डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के अवसर पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर व उनकी पत्नी क्योको जयशंकर की मेजबानी की।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं। भारत और ब्रिटेन मौजूदा समय के दौरान संबंधों को नए सिरे से मजबूत करने में सक्रिय हैं।’ उन्होंने पीएम सुनक व उनकी पत्नी को चाय पर उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।
Delighted to call on Prime Minister @RishiSunak on #Diwali Day. Conveyed the best wishes of PM @narendramodi.
India and UK are actively engaged in reframing the relationship for contemporary times.
Thank Mr. and Mrs. Sunak for their warm reception and gracious hospitality. pic.twitter.com/p37OLqC40N
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 12, 2023
उल्लेखनीय है कि जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और ‘मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति’ देने के उद्देश्य से ब्रिटेन के पांच-दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे हैं। इससे पहले विदेश मंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘दीपावली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन को प्रकाशित करेगा एवं शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाएगा।’
दीपावली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन को प्रकाशित करे एवं शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लाए|
Wishing everyone a very happy and prosperous Diwali. Hope that this Festival of Lights brings peace, prosperity and… pic.twitter.com/Sliv0Tl8TQ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 12, 2023
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे जयशंकर
अपने ब्रिटेन प्रवास के दौरान डॉ. जयशंकर लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में एक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं और सोमवार को उनके लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित दिवाली स्वागत समारोह को संबोधित करने की संभावना है। वह अगले सप्ताह ‘एक अरब लोग दुनिया को कैसे देखते हैं’ विषय पर चर्चा में शामिल हो सकते हैं।
जयशंकर अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवर्ली के साथ भी बातचीत करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगले कुछ महीनों में होने वाली संभावित भारत यात्रा के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति मिलेगी
इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंध बढ़ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने ब्रिटिश समकक्ष सर जेम्स क्लेवर्ली और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।’ विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के रिश्तों को मधुर और प्रगतिशील बताया। भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत 2021 में की गई और इसके तहत भारत-ब्रिटेन कार्ययोजना-2030 पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसका उद्देश्य कई क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करना है।
विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘कार्ययोजना में एक ऐसी साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई है, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी। विदेश मंत्री के दौरे से दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति मिलेगी।’