Site icon hindi.revoi.in

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अपने पहले संबोधन में बोले – ‘लिज ट्रस ने जो गलतियां कीं, उन्हें ठीक करूंगा’

Social Share

लंदन, 25 अक्टूबर। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने देश की जनता से वादा किया है कि पूर्ववर्ती पीएम लिज ट्रस से जो गलतियां हुई हैं, उन्हें वह ठीक करेंगे। इसके साथ ही देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ पीएम सुनक ने कहा कि वह सामने आने वाली चुनौतियों से निराश नहीं है। हालांकि उन्होंने आने वाले दिनों में कुछ कठिन निर्णय लिए जाने की चेतावनी भी दी।

10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास के बाहर अपने पहले संबोधन में सुनक ने कहा, “मेरी पूर्ववर्ती बढ़े हुए आर्थिक विकास को लक्षित करने के लिए ‘गलत नहीं’ थी। लेकिन कुछ गलतियां की गईं और मुझे अपनी पार्टी के नेता और आपके प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें ठीक करने के लिए चुना गया है।”

‘शब्दों से नहीं बल्कि काररवाई से अपने देश को एकजुट करूंगा

210 वर्षों में ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम 42 वर्षीय सुनक ने कहा कि वह ब्रिटेन के सामने आने वाली चुनौतियों से निराश नहीं हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में कुछ कठिन निर्णय होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश को शब्दों से नहीं बल्कि काररवाई से एकजुट करूंगा। मैं आपके लिए लिए दिन-प्रतिदिन काम करूंगा।’

सुनक ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा, ‘हम एक साथ अविश्वसनीय चीजें हासिल कर सकते हैं। हम उन बलिदानों के एवज में योग्य भविष्य का निर्माण करेंगे, जो बहुतों ने किए हैं और कल एवं उसके बाद हर दिन को उम्मीदों के साथ भरेंगे।’

इसके पूर्व दिन में लिज ट्रस ने अपनी कैबिनेट की अंतिम बैठक की और फिर उन्होंने बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। उसके बाद सरकार गठन के लिए किंग चार्ल्स तृतीय के आमंत्रण पर ऋषि सुनक बकिंघम पैलेस पहुंचे। महाराजा से मुलाकात के साथ ही औपचारिक रूप से ब्रिटिश पीएम का पद ग्रहण करने के बाद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट लौटे, जहां उन्होंने अपना पहला संबोधन दिया।

बोरिस जॉनसन ने सुनक को दी बधाई

इस बीच ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने नवनिर्वाचित पीएम ऋषि सुनक को बधाई दी है। जॉनसन ने ट्विटर पर कहा, ‘ इस ऐतिहासिक दिन पर ऋषि सुनक को बधाई। प्रत्येक कंजर्वेटिव के लिए हमारे नए पीएम को अपना पूरा और तहे दिल से समर्थन देने का यह क्षण है।’

Exit mobile version