Site icon hindi.revoi.in

ब्रिटेन : पीएम बोरिस जॉनसन ने अंततः मानी हार, 40 मंत्रियों के साथ छोड़ने के बाद इस्तीफा देने को हुए तैयार

Social Share

लंदन, 7 जुलाई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अंततः हार मान ली और इस्तीफा देने के लिए सहमत हो गए हैं। ब्रिटिश मीडिया के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 से अधिक मंत्रियों के सरकार छोड़ने और उन्हें जाने के लिए कहने के बाद बोरिस जॉनसन ने पद छोड़ने की हामी भरी। फिलहाल नए नेता का चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।

58 वर्षीय जॉनसन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर मैं कितना उदास हूं।’ जॉनसन ने नए नेता को यथासंभव सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने साथ ही ‘मिले विशेषाधिकार के लिए’ ब्रिटिश जनता को धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री के तौर पर नादिम जहावी की नियुक्ति की और इसके 36 घंटे के अंदर ही जहावी ने जॉनसन से इस्तीफा देने की अपील कर दी।

जहावी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘प्रधानमंत्री जी यह टिकाऊ नहीं है और यह केवल आपके लिए, कंजरवेटिव पार्टी के लिए और सबसे महत्वपूर्ण रूप से पूरे देश के लिए बदतर होगा। आपको सही काम करना चाहिए और अभी जाना चाहिए।’ जहावी ने एक पत्र लिखकर जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाया था।

नए नेता का चुनाव होने तक पद पर बने रहेंगे बोरिस जॉनसन

फिलहाल, बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी) के नेता के पद से हटने को तैयार हो गए हैं। जॉनसन ’10 डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रभारी बने रहेंगे, जब तक कि कंजर्वेटिव पार्टी के एक सम्मेलन में नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। पार्टी का सम्मेलन अक्टूबर में होने वाला है। उनके गुरुवार को ही औपचारिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा करने की उम्मीद है।

Exit mobile version