Site icon hindi.revoi.in

हाउस ऑफ लार्ड्स में बोले ब्रिटिश सांसद करण बिलिमोरिया – ‘पीएम मोदी हैं पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति’

Social Share

लंदन, 22 जनवरी। ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने हाउस ऑफ लार्ड्स में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी पृथ्वी के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक हैं। यही नहीं लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया है और कहा है कि इंडिया की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्यवस्था है।

ब्रिटिश सांसद लॉर्ड करण बिलिमोरिया का यह बयान उस समय आया है, जब गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी को एक अलग रूप में दिखाया गया है। ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी विवाद भी हुआ है और इस पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन

लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत और पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि एक लड़के के रूप में नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान पर चाय बेची। आज वह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में इस धरती पर सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक हैं। आज भारत के पास G20 की अध्यक्षता है। आज भारत के पास अगले 25 वर्षों में 32 बिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का विजन है।’

Exit mobile version