Site icon hindi.revoi.in

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने BBC पर साधा निशाना, अयोध्या राम मंदिर पर ‘पक्षपातपूर्ण’ कवरेज की निंदा की

Social Share

लंदन, 4 फरवरी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में गत 22 जनवरी को संपन्न रामलला के प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की कवरेज ब्रिटिश संसद में उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब एक सदस्य ने इसे ‘पक्षपातपूर्ण’ करार दिया और सुझाव दे डाला कि दुनिया भर में क्या चल रहा है, बीबीसी को इसका एक सभ्य रिकॉर्ड प्रस्तुत करना चाहिए।

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने संसद में कहा, ‘पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक किया गया। भगवान राम का जन्मस्थान होने के नाते यह दुनियाभर के हिन्दुओं के लिए बहुत खुशी की बात थी। बहुत दुख की बात है कि बीबीसी ने अपनी कवरेज में निश्चित रूप से बताया कि यह एक मस्जिद के विनाश का स्थल था, इस तथ्य को भूलकर कि ऐसा होने से पहले 2000 से अधिक वर्षों से यह एक मंदिर था।’

सांसद ने अन्य संसद सदस्यों से बीबीसी की निष्पक्षता और दुनियाभर में वास्तव में क्या चल रहा है, इसका एक सभ्य रिकॉर्ड प्रदान करने में उसकी विफलता पर सरकारी समय में बहस के लिए समय देने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम में अभिषेक किया गया, जिसमें विदेशियों सहित हजारों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कई राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की जबकि सरकारी कार्यालय, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अभिषेक दिवस पर आधे दिन के लिए बंद रहे। कुछ राज्यों ने ‘ड्राई डे’ घोषित कर रखा था और मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों को शाम तक बंद रखने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न अभिषेक समारोह के तुरंत बाद भक्तों ने अयोध्या में भगवान राम की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का जश्न मनाने के लिए देशभर में दीपावली मनाई। अगले दिन राम मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए गए थे। पहले 11 दिनों में 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ने रामलला का दर्शन कर चुके हैं।

Exit mobile version