लंदन, 31 जुलाई। ब्रिटेन में प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स द्वारा संचालित एक चैरिटी फंड ने अल-कायदा के मारे गए सरगना ओसामा बिन लादेन के परिवार से वर्ष 2013 में दान स्वीकार किया था। ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
लादेन के सौतेले भाई शेख ब्रक बिन लादेन से लंदन में मिले थे प्रिसं चार्ल्स
संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रिंस चार्ल्स अल-कायदा संस्थापक के सौतेले भाई शेख बक्र बिन लादेन से लंदन में मिले और 10 लाख ब्रिटिश पाउंड (करीब 10 करोड़ रुपये) का दान स्वीकारने के लिए कथित तौर पर राजी हो गए थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजपरिवार के करीबी सलाहकारों ने ब्रिटिश तख्त के वारिस से अनुरोध किया था कि वह यह रकम वापस कर दे।
पीडब्ल्यूसीएफ ने कहा – पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ही स्वीकार की गई दान राशि
हालांकि चार्ल्स के क्लेरेंस हाउस ऑफिस के प्रवक्ता ने सफाई दी है कि प्रिंस व्यक्तिगत रूप से इस फैसले में कतई शामिल नहीं थे। उसने कहा, ‘द प्रिंस ऑफ वेल्स चैरिटेबल फंड (पीडब्ल्यूसीएफ) ने हमें विश्वास दिलाया है कि पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद ही इस दान को स्वीकार किया गया था।’
पीडब्ल्यूसीएफ ने कहा कि उसके ट्रस्टियों ने 2013 में शेख बक्र बिन लादेन से दान स्वीकारने का फैसला अच्छी तरह सोच-विचार कर लिया था। ट्रस्ट और सरकार के सूत्रों का कहना है कि इसमें किसी भी अन्य व्यक्ति को लांछित करने का प्रयास गलत और भ्रामक है।
ओसामा की मौत के दो साल बाद का है वाकया
संडे टाइम्स का दावा है कि अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन की पाकिस्तान में विशेष अमेरिकी फौजों के हाथों मौत के दो साल बाद बक्र ने प्रिंस चार्ल्स से मिलकर यह दान दिया था। पीडब्ल्यूसीएफ की स्थापना 1979 में की गई थी।