Site icon hindi.revoi.in

भारतीय विमान यात्रियों को और सहूलियत : ब्रिटेन जल्द ही कोवैक्सीन को भी अनुमति प्रदान करेगा

Social Share

लंदन, 9 नवंबर। ब्रिटेन ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत निर्मित कोरोनारोधी टीका कोवैक्सीन और चीन की सिनोवैक, सिनोफॉर्म को अपनी वैक्सीन की सूची में शामिल करेगा। इससे भारत के उन विमान यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, जिन्होंने कोवैक्सीन का टीका लगवा रखा है।

22 नवंबर से लागू किया जाएगा फैसला

दरअसल, ब्रिटिश सरकार अब उन वैक्सीन को अनुमति देने जा रही है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की आपातकालीन इस्तेमाल की सूची में शामिल हैं। 22 नवंबर से यह फैसला लागू किया जाएगा, जिसके बाद यूएई, मलेशिया और भारत जैसे कई देशों के लोगों को ब्रिटेश की यात्रा में राहत मिलेगी।

यात्रा नियमों को और आसान किया जाएगा

ब्रिटिश परिवहन विभाग ने सोमवार को बताया कि यात्रा नियमों को आसान किया जाएगा। इस क्रम में 18 वर्ष से कम आयु के सभी लोगों को पूरी तरह वैक्सिनेटेड माना जाएगा और इंग्लैंड में दाखिल होने के बाद उन्हें क्वारंटीन में नहीं रहना होगा।

कोविशील्ड को ब्रिटिश सरकार पिछले ही माह दे चुकी है मंजूरी

गौरतलब है कि ब्रिटेन भारत के एक अन्य कोरोनारोधी टीके कोविशील्ड को पहले ही मान्यता दे चुका है। हालांकि कोविशील्ड को मान्यता देने के पहले दोनों देशों की सरकारों के बीच काफी हुज्जत हुई थी। केंद्र सरकार की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद ब्रिटेन को कोविशील्ड पर अपनी वैक्सीन पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा और उसकी नई ट्रैवल एडवाइजरी चार अक्टूबर से लागू हो गई थी।

Exit mobile version