Site icon hindi.revoi.in

बृजभूषण सिंह की घोषणा – भाजपा 2029 में चुनाव लड़ाएगी तो ठीक अन्यथा पैदल ही लड़ेंगे, कोई ताकत नहीं रोक सकती

Social Share

गोंडा, 22 नवम्बर। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद पर रहते कुछ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर चुके पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह 2029 में किसी भी कीमत पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और चुनाव लड़ने से उन्हें कोई ताकत रोक नहीं सकती।

गोंडा जिले में तरबगंज के पास्का इलाके में शनिवार को एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बृजभूषण शरण ने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘वर्ष 2029 का लोकसभा चुनाव यदि भाजपा लड़ाएगी तो ठीक नहीं तो पैदल ही लड़ लेंगे। वर्ष 2027 में होने वाले चुनाव की मैंने कोई तैयारी नहीं की है। हालांकि वर्ष 2029 के लिए मन बना लिया है। कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती है।’

मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा

बृजभूषण ने हालांकि यह भी साफ किया कि भले ही उन्हें निर्दलीय लड़ना पड़े, वह 2029 में चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा। मेरे परिवार में तीन लोग भाजपा से ही राजनेता हैं। मेरी आत्मा अब भी भाजपा में ही बसती है।’

पहलवान यौन उत्पीड़न मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा था

उल्लेखनीय है कि महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में बृजभूषण का टिकट कट गया था। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया गया और उन्होंने जीत भी हासिल की थी। पहलवानों – साक्षी मलिक व विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पूर्व सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किया था। कई पहलवानों ने अपने मेडल भी वापस कर दिए थे। यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा था।

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए रैली भी की थी

फिलहाल कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए रैली भी की थी और संदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद वह दिनारा विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने जा रहे थे। इस दौरान मौसम खराब होने पर उनके हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा था।

Exit mobile version