Site icon hindi.revoi.in

बृजभूषण शरण ने विनेश फोगाट को बताया मंथरा, बोले – ‘3 पति, 3 पत्नी, 7वां कोई नहीं’

Social Share

लखनऊ, 23 मई। महिला पहलवानों के यौन उत्‍पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्‍ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को मंथरा बताते हुए मंगलवार को पहलवानों पर जमकर भड़ास निकाली। बृजभूषण ने जंतर-मंतर पर गत 23 अप्रैल से चल रहे प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि पहली बार हजारों पहलवान थे। इस बार तीन पति, तीन पत्‍नी, सातवां कोई नहीं है।

बृजभूषण ने कहा, ‘जैसे मंथरा ने और कैकेई ने कुछ रोल प्‍ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। ये मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं। पहली बार हजारों पहलवान थे। इस बार तीन पति, तीन पत्‍नी, सातवां कोई नहीं। लेकिन जैसे आज हम मंथरा को धन्‍यवाद देते हैं, कैकेई को धन्‍यवाद देते हैं उसी तरह कुछ दिन के बाद हम विनेश फोगाट को भी धन्‍यवाद देंगे, जब इसका पूरा का पूरा परिणाम आ जाएगा।’

गौरतलब है कि पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए थे। इधर, बृजभूषण और पहलवानों के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है। इस बीच एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में भी बृजभूषण ने पहलवानों पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि देश के असली खिलाड़ी स्‍टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं और जो जंतर-मंतर पर बैठे हैं, उनका खेल खत्‍म हो चुका है।

जो जंतर-मंतर पर बैठे हैं, उनका खेल खत्‍म हो चुका है

उन्‍होंने दावा किया कि इनमें से कोई खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं होगा। ये अब आगे नहीं खेलेंगे, चुनाव लड़ेंगे। बृजभूषण ने सवाल उठाया कि यदि कुश्‍ती संघ में इस तरह की घटनाएं हो रही थीं तो इन खिलाड़ियों ने पहले शिकायत क्‍यों नहीं की। किसी के पास कोई सबूत क्‍यों नहीं है।

Exit mobile version