नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न केस में दिल्ली पुलिस तेजी से जांच में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए पांच देशों से मदद मांगी है। दिल्ली पुलिस ने पांचों देशों के कुश्ती महासंघों को पत्र लिखकर वीडियो और फोटो आदि की जानकारी मांगी है।
पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर इंडोनेशिया, बुल्गारिया, कजाकिस्तान, मंगोलिया और किर्गिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने इन देशों के रेसलिंग महासंघों को पत्र लिखकर टूर्नामेंट के वीडियो फुटेज और एथलीटों के ठहरने के स्थान का वीडियो आदि मांगे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन देशों के रेसलिंग फेडरेशंस से मांगे गए विवरण 15 जून तक नहीं मिल सकते हैं। इसलिए अब पुलिस 15 जून के बाद विदेशों से मिले विवरण को सप्लीमेंट्री आरोप पत्र में दाखिल कर सकती है।
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सोमवार को स्पेशल कमिश्नर सागरप्रीत हुडा और डीसीपी प्रणव तायल व मनीशी चंद्रा के साथ रिव्यू मीटिंग की। महिला पहलवानों ने कई देशों में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 4 जुलाई को होगा। डब्ल्यूएफआई ने सोमवार को चुनाव की तारीख का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।