Site icon Revoi.in

बृजभूषण ने विनेश फोगाट साधा निशाना, बोले – ‘चीटिंग से ओलम्पिक में भाग लेने गई थीं, भगवान ने सजा दी’

Social Share

नई दिल्ली, 7 सितम्बर। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुईं ओलम्पियन पहलवान विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वह ‘धोखाधड़ी’ से पेरिस ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए गई थीं, इसलिए भगवान ने उन्हें ‘सजा’ दी और वह टूर्नामेंट नहीं जीत सकीं।

उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व WFI अध्यक्ष ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे सकता है। क्या वेट-इन के बाद पांच घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है?…आपने कुश्ती नहीं जीती, आप चीटिंग कर के वहां गए थे। भगवान ने आपको इसकी सजा दी है।”

स्मरण रहे कि विनेश फोगाट और एक अन्य ओलम्पियन पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद कांग्रेस ने कल ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी, जिसमें फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारने का फैसला किया गया वहीं पार्टी ने पूनिया को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में गए पुनिया

बृजभूषण शरण ने फोगाट के बाद बजरंग पूनिया को भी नहीं छोड़ा और उनपर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रायल पूरा किए बिना ही पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था। पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कहा, ‘खेल के क्षेत्र में हरियाणा भारत का मुकुट है और उन्होंने लगभग 2.5 सालों तक कुश्ती बंद कर दी। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के गए थे? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं, जो कुश्ती में विशेषज्ञ हैं।’

‘यह बात सच साबित कि मेरे खिलाफ आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था

इसके पूर्व बृजभूषण शरण ने एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि वह ‘बेटियों के अपमान’ के दोषी नहीं हैं और यदि बेटियों के अपमान का कोई दोषी है तो वह बजरंग व विनेश हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपिंदर हुडा इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने दावा किया, ‘यह बात सच साबित हुई कि मेरे खिलाफ महिला पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था।’

‘दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हमारे खिलाफ साजिश रची

गोंडा के डुमरियाडीह में एक निजी स्कूल में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा, ‘मेरे खिलाफ जब महिला पहलवानों ने आरोप लगाए थे, मैंने तभी बोल दिया था कि यह कांग्रेस की साजिश है। हरियाणा के बड़े नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैंने जो बात पहले दिन कही थी, आज भी उसी पर कायम हूं और आज वही बात पूरा देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। इस प्रकरण पर ज्यादा नहीं बोलूंगा नहीं तो यह बात तुरंत हरियाणा पहुंच जाएगी। इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इस मुद्दे पर कुछ बोलें।’

संजय सिंह बोले – प्रदर्शनों का असर कुश्ती पर पड़ा

वहीं विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर WFI के मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘यह तो होना ही था। पूरा देश जानता है कि यह पूरा विरोध कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था और इसका मास्टरमाइंड दीपेंद्र हुड्डा यानी हुड्डा परिवार था। इस विरोध की नींव उस दिन पड़ गई थी, जब हमारे प्रधानमंत्री ने बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कहा था कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है।

यह पूरी साजिश इसलिए भी रची गई थी कि ओलम्पिक में कुश्ती के 4-5 मेडल आने वाले थे। विरोध का असर उन मेडल पर भी पड़ा। ओलम्पिक वर्ष में दो वर्षों तक कुश्ती की कोई गतिविधि नहीं हुई, इसलिए हमें कम मेडल मिले। हमारे पहलवान अभ्यास नहीं कर पाए। अब इन लोगों का हमारे कुश्ती संघ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।’