Site icon hindi.revoi.in

बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो जारी किया, बोले -‘एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा’

Social Share

नई दिल्ली, 7 मई। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जहां लगातार 15वें दिन रविवार को भी जारी रहा वहीं बृजभूषण ने एक बार फिर खुद पर लगे सारे आरोपों को नकार दिया है। अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यदि उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह फांसी पर लटक जाएंगे।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “ये जो मेरे ही बच्चे मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। ये खिलाड़ी दिन भी नहीं बता पा रहे हैं कि कौन से दिन था और कौन सी तारीख। जो लड़ाई में लड़ रहा हूं, वो आपके जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं। इन बीते हुए पहलवानों को सब मिल चुका है, लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई आप बच्चों की है।”

उन्होंने कहा, ‘पहलवानी करने वाली किसी भी लड़की से पूछा जाए कि क्या ये आरोप सच्चे हैं और अगर उसने हां कह दिया तो जो चाहे कर लेना। इस मामले की जांच खत्म हो जाएगी, क्योंकि मैं खुद को जानता हूं। 12 साल में मैंने किसी बच्चे को गलत नजर से नहीं देखा। मैं चार महीने से लोगों की गाली सुन रहा हूं। पहले दिन भी मैंने यही कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा, आज भी मैं यही कहता हूं।”

बृजभूषण ने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए वह अभी इस मामले को लेकर ज्यादा नहीं बोल सकते। उन्होंने कहा कि उनकी बात भी लोगों तक पहुंचनी चाहिए। यही कारण है कि वह यह वीडियो बना रहे हैं।

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर धरनारत कुछ पहलवानों का साथ देने आज संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी पहुंचे। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘उन्हें (प्रदर्शनकारी पहलवानों को) हमारा पूरा समर्थन है। हम आज (भविष्य की काररवाई के बारे में) आगे की काररवाई पर फैसला करेंगे। गिरफ्तारी (बृज भूषण शरण सिंह की) होनी ही चाहिए।’

Exit mobile version