Site icon Revoi.in

मेक्सिको : उद्घाटन के दौरान ही टूटा पुल, पत्नी के साथ नाले में गिरे मेयर सहित दो दर्जन लोग

Social Share

क्वेर्निवाका (मेक्सिको), 8 जून। दक्षिण अमेरिकी देश मेक्सिको के मोरेलोस राज्य की राजधानी क्वेर्निवाका में मंगलवार को एक अजीब दुर्घटना हो गई, जहां एक पुल उद्घाटन के दौरान ही टूट गया और मुख्य अतिथि शहर के मेयर व उनकी पत्नी सहित करीब दो दर्जन लोग नीचे नाले में गिर गए। इसका घटना का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल शहर के मेयर जोस लुइस उरियोस्टेगी नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थेए। वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने इस पुल को फिर से तैयार किया गया था। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से यह घटना हुई। फुटब्रिज ढहने से मेयर, शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे अधिकारी लगभग तीन मीटर (10 फीट) नीचे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए।

मोरेलोस राज्य के गर्वनर कॉथेमेक ब्लांको ने बताया कि नाले में गिरने वालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे। कई लोगों को चोटे लगीं, जिसके बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

मेयर जोस लुइस को भी हॉस्पिटल ले जाया गया था। उन्हें हल्की चोट लगी थी और वह खतरे से बाहर हैं। माना जा रहा है कि कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई।

मेयर जोस लुइस ने बाद में घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उद्घाटन के दौरान उनके साथ कुछ लोग पुल पर कूद रहे थे, जो शायद उद्घाटन कार्यक्रम को प्रभावित करने के प्रयास में थे। उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग कूद रहे थे। वह लापरवाही था।’