क्वेर्निवाका (मेक्सिको), 8 जून। दक्षिण अमेरिकी देश मेक्सिको के मोरेलोस राज्य की राजधानी क्वेर्निवाका में मंगलवार को एक अजीब दुर्घटना हो गई, जहां एक पुल उद्घाटन के दौरान ही टूट गया और मुख्य अतिथि शहर के मेयर व उनकी पत्नी सहित करीब दो दर्जन लोग नीचे नाले में गिर गए। इसका घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Mexican footbridge collapses during its inauguration by mayor. Several have been injured, none with serious injuries, reports said.#MexicoCity #MexicanFootbridge pic.twitter.com/LVsSgjVQby
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) June 8, 2022
दरअसल शहर के मेयर जोस लुइस उरियोस्टेगी नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थेए। वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने इस पुल को फिर से तैयार किया गया था। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से यह घटना हुई। फुटब्रिज ढहने से मेयर, शहर के काउंसिल मेंबर्स और दूसरे अधिकारी लगभग तीन मीटर (10 फीट) नीचे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए।
मोरेलोस राज्य के गर्वनर कॉथेमेक ब्लांको ने बताया कि नाले में गिरने वालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे। कई लोगों को चोटे लगीं, जिसके बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
Cae alcalde de Cuernavaca, José Luis Urióstegui y su esposa durante la reinauguración del paso Rivereño en Amanalco, el puente colgante se rompió, también están lesionados regidores y la Síndico
Información: @Reportero1965 pic.twitter.com/x60I7b0GIB— Nueve Morelos (@TelevisaMorelos) June 7, 2022
मेयर जोस लुइस को भी हॉस्पिटल ले जाया गया था। उन्हें हल्की चोट लगी थी और वह खतरे से बाहर हैं। माना जा रहा है कि कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई।
मेयर जोस लुइस ने बाद में घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उद्घाटन के दौरान उनके साथ कुछ लोग पुल पर कूद रहे थे, जो शायद उद्घाटन कार्यक्रम को प्रभावित करने के प्रयास में थे। उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोग कूद रहे थे। वह लापरवाही था।’