Site icon hindi.revoi.in

यूपी : अयोध्या में सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत, रिसेप्‍शन की सुबह कमरे में मिले दोनों के शव

Social Share

अयोध्‍या, 9 मार्च। राम नगरी अयोध्‍या में कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में धूमधाम से शादी के बाद सुहागरात पर दूल्‍हे और दुल्‍हन की संदिग्‍ध परिस्‍थतियों में मौत हो गई। रिसेप्‍शन की सुबह दोनों के शव कमरे में मिले। दुल्‍हन का शव बेड पर पड़ा था तो दूल्‍हा पंखे से लटकता मिला। की है। दोनों की मौत की वजह को लेकर फिलहाल कोई कुछ नहीं बता रहा है।मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे तक जब दोनों नहीं उठे तो परिवार वाले उन्‍हें जगाने पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर दोनों के शव पड़े थे। शवों को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। शाम को रिसेप्‍शन के जश्‍न की तैयारी थी, लेकिन उसके पहले मातम छा गया।

अयोध्‍या के सहादतगंज के मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीप पुत्र स्वर्गीय भग्गन की सात मार्च को मोहलिया मौजा डीली सरैया निवासी शिवानी पुत्री मंतूराम के साथ शादी हुई थी। 8 मार्च को वह पत्नी को विदा कर बारात के साथ वापस घर आया था। सुहागरात पर दोनों कमरे में गए। इसके बाद जानें किन परिस्थितियों में दोनों की मौत हो गई?

आज शाम घर पर ही प्रीति‍भोज (रिसेप्‍शन) का आयोजन तय था। लेकिन जश्‍न की तैयारियां मातम में बदल गईं। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में है। इस बीच पुलिस जांच में जुटी है। अयोध्‍या के सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version