Site icon hindi.revoi.in

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी रूस रवाना, कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नयी दिल्ली, 22अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली से कज़ान, रूस के लिए प्रस्थान किया है। पीएम मोदी मंगलवार सुबह करीब 7:40 बजे भारत से निकले हैं और दोपहर 1 बजे तक रूस पहुंच जाएंगे। वहां पहुंच कर पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और विश्व के कई नेताओं से अलग अलग मुलाकात भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

रूस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी सूचना दी। उन्होंने लिखा, “ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान जा रहा हूं। भारत ब्रिक्स के लिए बहुत महत्व देता है और मैं वहां विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर व्यापक चर्चा के लिए उत्साहित हूं। मैं वहां विभिन्न नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।”

पीएम मोदी ने रूस जाने से पहले कहा कि भारत ब्रिक्स के अंदर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकासात्मक एजेंडा, सुधारित बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, सांस्कृतिक और लोगों को बढ़ावा देने वाले लोगों को जोड़ने के लिए, दूसरों के बीच से जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। पिछले साल नए सदस्यों के अलावा ब्रिक्स के विस्तार ने ग्लोबल गुड के लिए इसकी समावेशिता और एजेंडा को जोड़ा है।

Exit mobile version