Site icon hindi.revoi.in

ब्रायन लारा की आईपीएल में एंट्री : सनसराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में स्टेन, कैटिच और बदानी के साथ शामिल

Social Share

हैदराबाद, 23 दिसंबर। वर्ष 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सत्र के लिए नए सपोर्ट स्टाफ में कोचिंग भूमिकाओं के लिए गुजरे जमाने के धाकड़ कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रॉयन लारा, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन, ऑस्ट्रेलियाई साइमन कैटिच और हेमंग बदानी को चुना है।

रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा एसआरएच के रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे जबकि स्टेन तेज गेंदबाजी कोच होंगे। आईपीएल, 2021 के पहले चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच रहे साइमन कैटिच सहायक कोच होंगे जबकि बदानी फील्डिंग कोच और स्काउट के रूप में काम करेंगे।

सिर्फ टॉम मूडी और मुरलीधरन रिटेन

आईपीएल फ्रेंचाइजी एसआरएच ने पिछले सीजन से केवल टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन को ही रिटेन किया है। इस बाबत फ्रेंचाइजी ने ट्वीट में लिखा, ‘ऑरेंज आर्मी आईपीएल 2022 के लिए तैयार है।’

लारा की यह टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा। 17 वर्षों से अधिक के करिअर में लारा ने खुद को दुनिया के सबसे महान बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 के औसत से 11,953 रन बनाए, जिसमें 34 शतक, 9 दोहरे शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।

उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (1994 में 501 बनाम डरहम) के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400) का रिकॉर्ड है। एकदिवसीय मैचों में, लारा ने 40.48 की औसत से 10,405 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।

Exit mobile version