Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे की शिवसेना में टूट का क्रम जारी, पार्टी प्रवक्ता व पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे शिंदे खेमे में शामिल

Social Share

मुंबई, 13 जुलाई। महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के बाद अब अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्षरत उद्धव ठाकरे की शिवसेना में टूट का क्रम निरंतर जारी है। इस कड़ी में शिवसेना की पार्टी प्रवक्ता और मुंबई की पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे भी मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गईं। शीतल म्हात्रे मुंबई से शिवसेना की पहली पूर्व पार्षद हैं, जिन्होंने खुलेआम शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की है।

शीतल ने 2012 और 2017 में उत्तरी मुंबई के उपनगरीय दहिसर में वार्ड नंबर 7 का प्रतिनिधित्व किया था। शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ म्हात्रे मंगलवार रात, शिंदे के आवास पर गईं और उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की।

ठाकरे नीत शिवसेना ने म्हात्रे को अलीबाग-पेन इलाके के लिए संपर्क संघटक (समन्वयक) नियुक्त किया था। शिवसेना के नियंत्रण वाले बृहन्मुंबई नगर निगम का चुनाव अगले कुछ महीनों में होने वाला है। गौरतलब है कि पिछले महीने शिंदे के विद्रोह के कारण उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी।

हालांकि दोनों गुटों में तनातनी का दौर जारी है। सीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रूप में दो सदस्यीय राज्य कैबिनेट का विस्तार अभी नहीं हो सका है और शिंदे गुट ने संकेत दिया है कि 18 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जाएगा। वहीं ठाकरे गुट ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे किसी भी नए मंत्री को शपथ न दिलाएं क्योंकि सीएम शिंदे सहित शिवसेना के 39 को अयोग्य ठहराए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Exit mobile version