Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंधमारी? पकड़ा गया NSG का फर्जी जवान, सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं जांच

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरे मेें करीब 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुंबई दौरे के सभास्थल में पीएम मोदी की सुरक्षा पर सेंधमारी की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी कोशिश करने वाले दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया।
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान पर पीएम मोदी की सभा में एक शख्स NSG का फर्जी प्रमाण पत्र दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मुंबई पुलिस ने इन दोनों को अरेस्ट कर लिया है। पकड़ें गए दोनों लोगों की कटराम चंद्रगाई कावड और रामेश्वर मिश्र के रुप में पहचान हुई है। कटराम की उम्र 39 साल है और यह मुंबई के भिवंडी इलाके का रहने वाला है।

पीएम मोदी के सभा वाली जगह पर गश्त करते हुए पुलिस के जवानों पर इस पर शक हुआ तो पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसके पास से रिवॉल्वर समेत चार राउंड गोली बरामद हुई। यह व्यक्ति होटल और ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने धारा 37 (1), 135 मपोका 1951 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

NSG जवान बताकर VVIP क्षेत्र में घुसा
पीएम मोदी की इस सभा से गिरफ्तार हुआ दूसरा शख्स रामेश्वर मिश्रा है, जो अपने आप को एनएसजी का जवान बताकर अंदर आया था। पीएम मोदी के सभा स्थल पर पहुंचने के लगभग 90 मिनट पहले यह शख्स नवीं मुंबई पहुंचा था। यह आदमी अत्यधिक सुरक्षा के घेरे में आने वाले वीवीआईपी क्षेत्र में एंट्री करने की कोशिश में था। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने भी इस पर आधा घंटे से उस पर नजरें जमाई हुईं थी।

अंत में उसे पकड़ कर उससे पूछताछ की गई। आरोपित के पास 13 जनवरी को जारी की गई एलिट नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की फेक आईडी मिली। वह वीवीआईपी सेक्शन में जाने की कोशिश क्यों कर रहा था, फिलहाल इन सवालों का जवाब जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

Exit mobile version