Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : नेमार के बिना उतरी ब्राजीली टीम अंतिम 16 में, स्विट्जरलैंड के खिलाफ केसमिरो ने किया इकलौता गोल

Social Share

दोहा, 28 नवम्बर। अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना उतरी ब्राजीली फुटबॉल टीम ने सोमवार को यहां स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप जी से अंतिम 16 का टिकट सुरक्षित कर लिया।

स्टेडियम 974 में खेले गए मुकाबले के बेहद उबाऊ पहले हाफ के बाद ब्राजील के लिए केसमिरो ने 83वें मिनट में विश्व कप का अपना गोल किया। पांच बार के पूर्व चैम्पियन ब्राजील को अभी ग्रुप जी में कैमरून से आखिरी मुकाबला खेलना है, लेकिन टीम ने लगातार दूसरी जीत से छह अंकों के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

इस जीत के साथ ग्रुप चरण में ब्राजील का अजेय अभियान 17 मैचों का हो गया, जिसमें 14 जीत और तीन ड्रॉ शामिल हैं । उसने पिछले 29 ग्रुप मैचों में से एक ही 1998 में नॉर्वे के खिलाफ गंवाया है। वहीं स्विट्जरलैंड ने विश्व कप में पिछले 13 ग्रुप मैचों में से दो ही गंवाये हैं।

सर्बिया और कैमरून 3-3 बराबर

दूसरी तरफ ब्राजील से पहले मैच में 0-2 की शिकस्त खाने वाली सर्बियाई टीम को अल वाकरा शहर के अल जानौब स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में कैमरून से 3-3 की बराबरी के लिए बाध्य होना पड़ा। ग्रुप जी की ताजा स्थिति यह है कि ब्राजील के बाद स्विट्जरलैंड तीन अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जिसने पहले मैच मैं कैमरून को 1-0 से हराया था। सर्बिया व कैमरून के खाते में एक-एक अंक है।

नेमार की वापसी को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं

फिलहाल ब्राजील की बात करें तो नेमार को पहले मैच में दाएं टखने में चोट लगी थी और वह टीम होटल में ही इलाज करा रहे हैं। टीम डॉक्टरों ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कब खेल सकेंगे अथवा खेल सकेंगे भी या नहीं।

पहले हाफ में दोनों टीमों ने ज्यादा मौके नहीं बनाए। नेमार के बिना ब्राजीली टीम को स्विट्जरलैंड के गोल पर हमला बोलने में दिक्कत आई। कोच टिटे ने नेमार की जगह मिडफील्डर फ्रेड को उतारा। पहले मैच में ब्राजील के लिये दोनों गोल करने वाले रिचार्लिसन आज फॉर्म में नहीं दिखे और दूसरे हाफ में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया। ब्राजील के लिए विनिशियस जूनियर ने 64वें मिनट में गोल कर ही दिया था, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उन्हें आफसाइड करार दिया गया।

दक्षिण कोरिया की घाना के हाथों 2-3 से संघर्षपूर्ण हार

इस बीच दोहा के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेले गए ग्रुप एच के संघर्षपूर्ण मैच में घाना ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से परास्त कर दिया। पहले मैच में घाना को जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाली टीम के हाथों 2-3 से मात खानी पड़ी थी वहीं कोरिया ने उरुग्वे को गोलरहित रोका था। सोमवार के चौथे व अंतिम मैच में पुर्तगाल अपना दूसरा मैच उरुग्वे से खेलेगा और इस मैच में जीत के सहारे पुर्तगाल अंतिम 16 का टिकट पक्का कर सकता है।

घाना ने मोहम्मद सालिसु (24वां मिनट) व कुदुस मोहम्मद (34वां मिनट) के गोल से शुरुआती बढ़त ले ली थी। लेकिन मध्यांतर बाद चो गुएसुंग ने तीन मिनट के भीतर दो गोल (58वां व 61वां मिनट) कर कोरियाई टीम को बराबरी दिला दी। फिलहाल कुदुस मोहम्मद ने 68वें मिनट में अपना दूसरा व टीम का तीसरा गोल किया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।

Exit mobile version