Site icon hindi.revoi.in

ब्रह्मास्त्र ने कमाई के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ा, वर्ष 2022 की नंबर एक हिन्दी फिल्म बनी

Social Share

मुंबई, 18 सितम्बर। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन – शिव’ ने एक बार फिर सिनेमाघरों में रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार से पहले पिछले लगातार चार दिन फिल्म के लिए खास नहीं रहे और कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, शनिवार को इस फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ ली और अपनी रिलीज के दूसरे शनिवार यानी 17 सितम्बर को पूरे भारत में कलेक्शन में 50 प्रतिशत की जबर्दस्त वृद्धि दिखाई। इस क्रम में फिल्म ने वैश्विक कमाई के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी पीछे छोड़ दिया और इस वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गई।

भारत में 17 सितम्बर का कलेक्शन 15.5-16 करोड़ रहा

फिल्मों के व्यापार पर नजर रखने वालों के सूत्रों के अनुसार अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ने शनिवार को पूरे भारत में सभी भाषाओं में 15.5-16 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.5 करोड़ और गुरुवार को नौ करोड़ से कुछ अधिक की कमाई की थी, जो फिल्म रिलीज होने के बाद अब तक का सबसे कम एक दिन का आंकड़ा है।

विश्वव्यापी 350 करोड़ के कलेक्शन से ब्रह्मास्त्र ने द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ा

‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म घरेलू स्तर पर करीब 200 करोड़ रुपये अब तक कमा चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी मिला लें तो आंकड़ा 350 करोड़ रुपये के करीब है। इसका मतलब है कि इसने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की 340 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर लिया है और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म बन गई है।

द कश्मीर फाइल्स के 15 के मुकाबले ब्रह्मास्त्र‘ का बजट लगभग 410 करोड़ रुपये था

‘ब्रह्मास्त्र’ का शुद्ध घरेलू संग्रह भी इस वर्ष सभी हिन्दी फिल्मों में दूसरा सबसे अधिक है। फिल्म ने कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-2’ को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की, जिसने भारत में 185 करोड़ का संग्रह किया। इस सूची में ब्रह्मास्त्र अब भी विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पीछे है, जिसका भारत में कलेक्शन 252 करोड़ रुपये था। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का 15 रुपये करोड़ का बजट ब्रह्मास्त्र के पूरे बजट के आगे बेहद कम है। ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ रुपये के आसपास था।

ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि रविवार को भी ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई अच्छी होगी, लेकिन यह शनिवार के मुकाबले मामूली उछाल हो सकती है। हालांकि इससे फिल्म दूसरे हफ्ते के सप्ताहांत में 40 करोड़ रुपये तक की कुल कमाई कर सकती है।

घरेलू स्तर पर कलेक्शन में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है फिल्म

वैसे देखा जाए तो इस सप्ताह के अंत में बड़ी रिलीज नहीं होने की वजह से भी ‘ब्रह्मास्त्र’ को कुछ फायदा मिला। कुछ ऐसा ही अगले सप्ताहांत भी जारी रह सकता है। इसका मतलब है कि फिल्म घरेलू स्तर पर कमाई के मामले में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि फिल्म के भारी-भरकम बजट को देखते हुए इसे हिट कहा जा सकता है या नहीं, इसे लेकर अलग-अलग बातें कही जा रही है। फिलहाल ये जरूर है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ एक बार फिर लोगों को थियेटर तक खींचने में कामयाब रही है।

Exit mobile version