Site icon hindi.revoi.in

ब्रह्म चतुर्दशी आज : तीर्थराज पुष्कर में संतों ने किया शाही स्नान

Social Share

अजमेर 26 नवम्बर। राजस्थान के अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में आज ब्रह्म चतुर्दशी के मौके पर संतों-महन्तों ने पवित्र पुष्कर सरोवर के सप्त ऋषि घाट पर ” शाही स्नान ” किया। सेन शक्तिपीठ के सैनाचार्य अचलानंद महाराज के नेतृत्व में रविवार को देशभर से पुष्कर पहुंचे संत-महंतों ने शाही स्नान की सामूहिक परम्परा निभाई और मंगलकामनाएं की।

स्नान के बाद सभी ने पवित्र सरोवर की पूजा की और अपने-अपने आश्रम .मंदिर.मठ लौट गये। कुछ ने ब्रह्माजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। संत-महंतों पर पुष्कर वासियों की ओर से पुष्प वर्षा भी की गई। इस दौरान व्यवस्थाएं माकूल रही। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला पूरे परवान पर है। विदेश-देशी पर्यटकों का पहुंचना जारी है। राजस्थानी लोक वातावरण देखते ही बन रहा है।

आनेवाले कल पंचतीर्थ धार्मिक स्नान के तहत कार्तिक पूर्णिमा का “महास्नान” ब्रह्म मुहूर्त में शुरू होगा, जो दिन भर चलेगा और सायं सरोवर पर महा आरती होगी। पुष्कर मेला मैदान पर दिन में समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें पशुपालकों, विभिन्न प्रतियोगीता विजेताओं को पुरस्कार दिये जायेंगे। इसी के साथ पुष्कर मेला विधिवत सम्पन्न हो जायेगा लेकिन मेले की रौनक अगले एकहफ्ते तक बनी रहेगी।

Exit mobile version