Site icon hindi.revoi.in

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे हत्याकांड : ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाने से लेकर प्रताड़ना तक के आरोप

Social Share

गाजियाबाद, 7 अप्रैल। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे हत्याकांड में उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड व गायक समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गायक समर यहां राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाईटी में छिपा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद समर का एमएमजी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी से जाया जाएगा।

वाराणसी के होटल में मृत पाई गई थी भोजपुरी अभिनेत्री

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में गत 26 मार्च को आकांक्षा का शव पंखे से लटका मिला था। आकांक्षा की मां और अन्य परिजनों ने समर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। आकांक्षा की मौत के बाद से ही समर लापता था। एक्ट्रेस की मां की ओर से दी गई शिकायत में समर सिंह के भाई का नाम भी लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।

बताया जाता है कि आकांक्षा की मौत के तुरंत बाद समर वाराणसी से भाग गया था। उसके विदेश भागने की आशंका भी जाहिर की जा रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि समर सिंह गाजियाबाद में छिपा है। गुरुवार रात करीब एक बजे दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त रूप से काररवाई करते हुए समर को दबोच लिया।

मां का आरोप – आकांक्षा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था समर

आकांक्षा की मां का कहना है कि समर से उनकी बेटी की मुलाकात तीन वर्ष पहले हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि समर ने आकांक्षा को झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसने आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे और इनके जरिए ब्लैकमेल करता था। उन्होंने मारपीट और पैसे लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘समर नहीं चाहता था कि आकांक्षा उसके अलावा किसी और के साथ काम करे। मैंने अपनी बेटी से कहा था कि केस करो। लेकिन उसने कहा था कि अपना भी नाम खराब होगा और उसका करिअर बर्बाद हो जाएगा।’

गायक समर सिंह और आकांक्षा की जोड़ी यूट्यूब पर बेहद हिट थी। दोनों के कई एलबम बहुत लोकप्रिय हुए। साथ काम करते हुए दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए। बताया जाता है कि कुछ समय तक दोनों लिव इन में भी रहे, लेकिन बाद में रिश्ते में खटास आ गई थी।

Exit mobile version